आयुष्मान भारत योजना V/S बुद्धिमान भारत योजना(NEW Scheme)

आयुष्मान भारत योजना

V/S

बुद्धिमान भारत योजना (NEW Scheme)

सरकार को देश की जनता की सेहत की बहुत फिक्र है और इसके लिए सभी देशवासियों को सस्ती सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ मिले इसके लिए

“आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना “और “चिरंजीवी योजना “शुरू कर दी ताकि अमीर -ग़रीब सभी को एक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ सभी अस्पतालों में मिले चाहे फिर वह सरकारी अस्पताल हो या फिर कोई पाँच सितारा अस्पताल या फिर कोई मेडिकल कॉलेज । सब मैं सभी को एक जैसा इलाज और सुविधाएँ ।

वाह! क्या बात है ? क्या सोच है ?

जो भी अस्पताल इन योजनाओं से जुड़ चुके हैं उन्हें अपने मरीज़ का इलाज एक “ फिक्स पैकेज “ में करना ही पड़ेगा ।फिर वो मरीज़ चाहे पुरानी दस बीमारियों से ग्रसित हो या फिर उसका ऑपरेशन या ट्रीटमेंट कोई सीनियर डॉक्टर करे या फिर कोई जूनियर डॉक्टर करे, उसका इलाज बड़े से बड़े अस्पताल में हो या फिर किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में हो या फिर किसी कॉरपोरेट हॉस्पिटल में हो ,या कोई सरकारी अस्पताल में , उसका इलाज चाहे मेट्रो सिटी में हो या फिर किसी दूर दराज़ के गांव में । उसका इलाज इस योजना के फिक्स पैकेज के अंदर होना तय है । डॉक्टर और अस्पताल को अपने इस मरीज़ का इलाज इस फिक्स पैकेज में करना ही पड़ेगा ।फिर उस मरीज़ को अस्पताल से दो दिन में छुट्टी मिले या फिर दस दिन में , उसे कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है । हम होटल में रुकते है तो हर दिन के हिसाब से हमें चार्ज देना पड़ता है पर अस्पताल में हमें यह सुविधा बिलकुल मुफ़्त में मिलती है ।

कितनी अच्छी बात है ना !

देश की जनता को स्वस्थ रखने के लिए और सरकार को ऐसी योजनाओं से सत्ता में टिके रहने के लिए बेचारा डॉक्टर मर रहा है , जिसकी ना तो इस देश की जनता को चिंता है और ना ही इस देश की सरकार को ।

सरकार का आइडिया अच्छा है , लागू भी हो गया है । बेचारा डॉक्टर ऐसी योजना ना ले तो मरे और ले लै तो मरे ।वाह रे मेरे देश की स्वास्थ्य सेवाएँ !

पूरे देश में एक मेडिकल प्रोफ़ेशन ही ऐसा है जिसमें इस प्रोफ़ेशन की फ़ीस स्वयं डॉक्टर तय नहीं करते बल्कि सरकार तय करती है ।अगर सरकार में हिम्मत है तो बाक़ी प्रोफ़ेशन्स जैसे वकालत ,सी ए , आर्किटेक्ट ,शिक्षण संस्थानों की फ़ीस निर्धारित करके दिखाए । ताकि जनता को आयुष्मान बनाने के साथ साथ अच्छी शिक्षा, अच्छा वक़ील अच्छा घर और कमाया हुआ पैसा कैसे इन्वेस्ट किया जाए इन सभी के लिए भी एक फिक्स पैकेज में सुविधाएँ मिल जाएगी इससे देश की जनता और भी ख़ुशहाल और सुखी हो जाएंगी।

ज़रा सोचिए , आयुष्मान भारत के साथ साथ अब सरकार को “ बुद्धिमान भारत “ या “ प्रतिभावान भारत “ जैसी योजनाओं का भी शुभारंभ कर देना चाहिए जिससे हर एक विद्यार्थी को बड़े से बड़े संस्थान में या यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौक़ा मिले वो भी “फिक्स फ़ीस “ देकर । हर संस्थान में एक ही फ़ीस हो चाहे वो फिर किसी गाँव का शिक्षण संस्थान हो या फिर किसी मेट्रो शहर का । सबकी फ़ीस एक जैसी हो और वो भी सरकार द्वारा निर्धारित की हुयी ।

सभी सरकारी और ग़ैर सरकारी शिक्षण संस्थानों की फ़ीस सरकार द्वारा निर्धारित की जाए और सभी विद्यार्थियों को उसी फ़ीस के तहत एडमिशन दिया जाए ।जिससे हर विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके बुद्धिमान बन सके ।प्रतिभावान व्यक्ति को फ़ीस के लिए परेशान न होना पड़े ।

अगर सरकार आयुष्मान योजना ला सकती है तो सरकार बुद्धिमान भारत जैसी योजना पर भी विचार कर सकती है ।

अगर सरकार ठान ले तो वो दिन दूर नहीं जब देश में ऐसी कोई योजना आ जाए और सरकार उसे जल्द से जल्द लागू कर दें जिससे देश के हर विद्यार्थी को इसका लाभ मिले और देश के लिए प्रतिभावान युग का निर्माण हो जाए और देश का नाम आसमान की बुलंदियों तक पहुँच जाएं ।

सरकार को बुद्धिमान भारत जैसी योजनाओं पर ज़रूर विचार करना चाहिए और जो सरकार आयुष्मान भारत जैसी योजना लागू कर सकती है , तो उसके लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ऐसी कोई योजना बनाना मुश्किल नहीं होगा ।

बचपन में कभी सुना था ,

“अंधेर नगरी -चौपट राजा ,

टके सेर भाजी ,टके सेर खाजा।”

डॉक्टर मंजू राठी

MBBS MD

LLB LLM

2 thoughts on “आयुष्मान भारत योजना V/S बुद्धिमान भारत योजना(NEW Scheme)

Leave a reply to Dr Rajnish Sharma Cancel reply