कोरोना से क्यों बचें ?
“डॉक्टर्स डे की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं “1st july
“घर पर रहे सुरक्षित रहे “
आज हम कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं ।देश और जनता दोनों ही इस लड़ाई मैं अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही है ।सरकार का काम था कि हमें इस बीमारी से अवगत करवाए, इससे कैसे बचा जाए ये सिखाना , जो कि उसने सभी को भलीभाँति सिखा दिया है ।अब हम लॉकडाउन की स्टेज से बाहर आ रहें हैं ।हम में से कई लोग लॉकडाउन से ऊब चुके हैं, तो कही को अपने घर की चिंता सता रही है ,तो कहीं को अपने व्यापार की चिंता सता रही है ।
सब चाहते हैं कि स्थिति पहले जैसी हो जाए ,पर ये इतना आसान नहीं है ।इसमें बहुत समय लगेगा ।ज़िंदगी पटरी पर आने में समय लगेगा ,पर पटरी पर ज़रूर आएगी।
हम इंसानों की फ़ितरत है कि हम चाहते हैं कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाए और हमारा इस महामारी को लेकर जो डर था वो कम होता जा रहा है । एक तरह से अच्छा भी है कि डर कम हो रहा है पर सावधानी बरतना कम नहीं होनी चाहिए ।जो लोग लॉकडाउन से ऊब गये हैं , उनमे से कई लोगों की यह मानसिकता हो गई है कि ,”अरे ,कुछ नहीं होगा,मस्त रहो “और यही मानसिकता कई हमें ले डूबे ऐसा न हो ।क्योंकि ये सोच इसलिए भी हो गयी होगी की जो ऐसा सोचता होगा , उसने कभी स्वयं के साथ या अपनी फ़ैमिली या दोस्तों के साथ उस ट्रैजेडी का सामना नहीं किया होगा ,जो किसी और ने किया है ।आज हम न्यूज़ पेपर या TV पर इस बीमारी के कारण होने वाली मौत के जो आंकड़े देख रहे हैं वो उन लोगों के लिए सिर्फ़ आंकड़े होंगे ,कईयों के लिए ये स्टैटिस्टिक्स होंगे, पर जिसने इसे भुगता है या जिसने अपने को खोया है उसकी मन: स्थिति का शायद वो अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे होंगे ।आज हम देखते हैं कि लाखों लोग इस बीमारी से मर गए हैं और मर रहे हैं ।पर वो न्यूज़ हमें इतना विचलित नहीं करती क्योंकि अभी तक हमारे किसी अपनों के साथ यह गठित नहीं हुआ है ।पर भगवान न करे जिस दिन कभी ऐसा हो गया तो उस दर्द ,उस तक़लीफ का शायद हम अंदाज़ा भी नहीं लगा पा रहे होंगे ।भगवान करे ऐसा कभी ना हो और आप सभी सुरक्षित और ख़ुश रहे ।पर एक बात याद रखना इस महामारी से अपनी जान की परवाह न करते हुए ,अपने परिवार की परवाह न करते हुए ,रात दिन जो आपकी सेवा कर रहा है और आपको स्वस्थ करने की कोशिश कर रहा है उस डॉक्टर को आप मत भूलिए ! वो “डॉक्टर “ जान हथेली पर रखकर आपके लिए यह युद्ध लड़ रहा है उन योद्धाओं का सम्मान कीजिए ,उनका ख़याल रखिए ।अगर आप लापरवाही नहीं करेंगे तो आपके साथ साथ डॉक्टर और बाक़ी हेल्थकेयर पर्सनल पर आपका बहुत बड़ा उपकार होगा ।आज “एक जुलाई “
“डॉक्टर्स डे “ पर हम , सभी डॉक्टरों की तरफ़ से उन शहीदों को शत् शत् नमन करते हैं जिन्होंने इस कोरोना युद्ध में अपनी जान की बाज़ी लगा दी ।आज “डॉक्टर्स डे “ पर आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप अनुशासन में रहीए और स्वस्थ और सुरक्षित रहीए। आप अपना ख़याल रखिए और साथ में हम डॉक्टरों का भी ख्याल रखिए जो इस युद्ध के हीरो है। आप “घर पर रहे ,सुरक्षित रहें “ और याद रखिएगा 2020 यह साल सिर्फ़ जीने का साल है ।
हैप्पी डॉक्टर्स डे
डॉक्टर मंजू राठी
M B B S. M D
LL B. LL M
give relief to the patient and feel proud by watching their smiling face ,so we all entered in this profession .Nation’s extreme talented students adopt this profession and consider it as noble profession and try to serve the community with humanity.