जागो , सरकारों जागो। न्यूज़ पेपर में खबर पढ़ी ,”ढोल नगाड़े के साथ आर्यन खान का स्वागत ” किया गया। स्वयं शाहरुख खान अपने बेटे को लेने गए , पर कार से नहीं उतरे। क्यों ? शर्म आ रही थी दुनिया से नजरें मिलाने में या फिर फैंस से डर गए थे । जो भी हो – वह जाने । मेरे मन में विचार आया , खान साहबजादे क्या जंग जीत कर आए थे? जिसका स्वागत ढोल नगाड़े से किया जा रहा है , जनता उनके पीछे पागल हो रही है ? एक कैदी का जेल से बाहर आने का इंतजार हो रहा है! क्यों? क्या जनता इतनी निकम्मी है ? क्या जनता के पास काम धंधा नहीं है? क्या उन्हें अपनी रोजी-रोटी की चिंता नहीं है ? इन तमाम सवालों का जवाब जनता के पास तो नहीं होगा, क्योंकि उन्हें तो किसी अभिनेता के नशाखोर पुत्र के दर्शन से ही फुर्सत नहीं है , वह देश के बारे में क्या सोचेंगे और देश की सेवा क्या करेंगे ! उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता बॉर्डर पर दिन-रात वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों की शहादत से । उन्हें तो चाहिए किसी अभिनेता की चापलूसी करना । हां, अगर अभिनेता का सम्मान ही करना हो तो पुनीत राजकुमार जैसे अभिनेता का कीजिए जिसने अपना सारा जीवन अपनी जनता की भलाई के लिए अर्पित कर दिया । अपना सर्वस्व उन पर न्योछावर कर दिया । लेकिन एक सवाल अभी भी अनुत्तरित है जिसका जवाब में जनता से नहीं बल्कि जनता को निकम्मा बनाने वाली सरकारों से , अपने नेताओं से मांगना चाहती हूं । इस जनता को ऐसे फालतू कार्यों के लिए वक्त कहां से मिलता है ? क्या इसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार नहीं है? जिसे खाना, मकान ,कपड़ा मुफ्त में दिया जाता है, बीमार पड़ जाए तो मुफ्त इलाज किया जाता है , बच्चा पैदा किया तो पैसा , घी ,दाल चावल दिया जाता है। जब सभी सुविधाएं मुफ्त मुहैया कराई गई है तो उन्हें काम करने की क्या जरूरत है । टाइमपास के लिए तो हम कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा करके खड़े हो जाएंगे और ढोल नगाडे के साथ नाच कर स्वयं का और भीड़ का मन बहला लेंगे और उसके लिए अखबार में मुक्त की फोटो भी सब जाएगी। जब सब कुछ मुफ्त का मिल रहा है तो टाइम पास के लिए ऐसे उद्योग करना भी तो जरूरी है तभी तो मन लगा रहेगा वरना बोर हो जाएंगे।रोज-रोज चौपालों पर खाली बैठकर कब तक मन बहलाते रहेंगे !
A storm of questions was raging in her mind. She was thinking, “Where have I come and stood. What is my existence today? Who am I today. Today I am nothing. I have no one. I am someone’s wife, someone’s daughter-in-law, someone’s daughter. Somebody’s sister used to be someone’s mother. Where did they all go. Where have they all been lost? Why were they lost? Who is responsible for my loneliness. Tonight at midnight I am running like crazy on these deserted roads. There is no one to support me in this whole world. Why Karishma? What have you done? Have you really committed such a big crime. Or you got such a big punishment even before committing any crime. Why all this? Why? Your laughing and playing life was scattered like a pack of cards and on whose shoulder you could shed two tears with your head, not a single shoulder was found in this whole world. How unfortunate are you Kharisma.”
Her thoughts got a break only when the truck coming from the front suddenly applied the brakes in front of her and the sound of “charr… _ ” The driver was screaming. “Hey ma’am, do you want to die? If you are so fond of dying, then go somewhere else, why do you include me in your crime.” She got out of the car and apologized to him and also listened to his advice. “Madam, you drive the car in your senses, the fault of you people and infamous Truckers are gone.” She didn’t have an answer to his question. She left quietly. She looked around, then went somewhere to find out where she had reached. She didn’t even know that she had done it. Poona is left behind and her car is running on the way to Mumbai.
Karishma started thinking, 15 years ago, when she got married and came to her in-laws’ house in Poona, she was very happy. Her beloved husband Vineet was with her. There was a new zeal in life, there was a new love. I wanted to make everyone happy. Along with mother-in-law, there was a brother-in-law and sister-in-law in the house. It was a lovely family. The names of ‘Bhabhi’ and ‘Karisma’ used to echo in the house and Karishma was always ready to answer those voices standing on one leg. She was everyone’s sweetheart. Within a few days, she won everyone’s mind. She became the beloved ‘wife’ of husband, ‘ideal daughter-in-law’ of mother-in-law and ‘friend’ of brother-in-law and sister-in-law. She loved everyone dearly and everyone loved her dearly. Parents are happy because their daughter is happy. Theye were proud of their daughter.
She passed her B. A exam . She was married as soon as she was finalised. She wanted to study further, but the boy was found well, they married him. Thought the boy is good, the family is good, the daughter will be happy. Their thinking was right. Karishma was a modern educated girl. She was a girl of culture. She knew very well to respect everyone. Today, for 15 years, she was performing her every duty. Sister-in-law and brother-in-law got married. Two children took the lead. She became successful as a mother too. Everything was going well, but her happiness and the world got caught by someone.
Nowadays Vineet comes home late. If asked, he would have given an answer which does not seem logical. Occasionally went out for a few days. Whenever she asks, there is always an excuse ready. Talk to Karishma properly with him, several months have passed. Sometimes she would go to bed hungry waiting for him, but when he would come, when he would go, he did not keep any account of it. Initially she thought, maybe the work has increased, but now she had to find out what was the matter. She decided to ask Vineet, but he avoids, laughing all the time but cannot answer by putting his eyes in Karishma’s eyes. Karishma understood. She knew the reason behind Vineet’s indifference on her part. That reason was Pooja,. Vineet’s childhood friend.
Pooja and Vineet used to live nearby in their childhood. Studied together till class 10th. Played and jumped together. But after that Pooja left Poona and shifted to Delhi with her parents. There she completed her further studies. She became a business woman. She became a successful lady but there was an emptiness in her life, that was true love. She got married but broke up within a few years. maybe her career is the reason. Life could not give time. Her husband got married. Her success was her hard work but her heart was empty. That heart was waiting for some true love. When she came to Poona one day in connection with business, she met Vineet. After Pooja left Poona, both were connected to each other for a few years, but gradually that process stopped. Both got busy in their respective lives. Vineet also forgot everything but suddenly one day he met Pooja. Initially this meeting was very formal. But as time passed, their love for each other started increasing. Both became partners in a business. The meetings kept on increasing and when this attachment towards each other turned into love, both of them did not know about it.
Karishma was saddened by Vineet’s behaviour. She understood everything. She had talked to Vineet many times in this regard, but it was clear from Vineet’s words that he was not going to back down. But he had told Karishma, he would not give her any trouble. All the rights of the wife will remain with her. But Karishma was an educated woman. She knew that , every thing is over and now her relationship is only for namesake. She will not force Vineet to have a relationship for name. She does not want to keep anyone tied in this false bond. She will free Vineet. She loved Vineet and her family very much and because of this love she did not want to hurt them.
Karishma knew, knew the depth of their relationship, she knew very well about the future. She was not blaming her husband for this. Rather, she considered herself responsible for this. She used to think, “Maybe there was something missing in my love which Vineet went astray. If his happiness is in Pooja, then I should not be a thorn in his life, because the knot has been fixed in our relationship and now even if we want to give a new chance to this relationship, some traces of that knot will be left behind. . No use now. We both live on suffocation, better than this, I only break this relationship so that both of them can live on their own.
Karishma started getting very nervous these days. Her sadness did not remain hidden from her mother-in-law, brother-in-law. Everyone tried his best to know the reason for her sadness, but she laughed off. One day she called her children and explained. If they have to live without mother in life, they will never be sad and whenever they remember Mama, she will come to visit them.. The son was a little older, he understood, but it took six months to convince the daughter. The children got their exams. This time she got her both children admitted in boarding school. The children were smart. Got it. She did not know how many papads had to be rolled to get the pieces of her heart away from them and to persuade the family members for it, but finally everyone agreed with her reasoning. The children went to boarding school. Now Karishma started her work.
Karishma completely changed. Now she didn’t do any work for anyone. She started treating everyone rudely. Initially, it was understood that perhaps she was upset due to the children going away, but now it has become a daily thing. She used to get confused over the smallest things. She did not even respect her mother-in-law. They also started answering by turning them back. Vineet also started quarreling in front of everyone. Everyone was surprised by her changed attitude. She also fought with the sister-in-law who had come for two days, then she went back in grief. She started creating hatred for herself in everyone’s mind. The kitty party continued all night. She used to behave rudely with her family members in front of her friends. Sometimes going to the club and sometimes returning home late at night from the party, now it has become her daily routine. When the water rose above the head, one day the mother-in-law got angry and said, “You don’t like us? Or you don’t want to be with us? Either we leave or you leave this house and go away.”
Karishma was waiting for this time only .That’s what she wanted. Everyone hate him so that no one knows the real reason for leaving her house. She could tolerate hatred for herself in the eyes of everyone, but could not tolerate what anyone say for her husband. It was not acceptable to her. And that was the reason why she created hatred for herself in the eyes of everyone.
Karishma succeeded. As soon as her Mother- in – law told to leave the home , she had to leave the house after picking up her already packed suitcase before Vineet entered the house. Karishma had left after starting her car. She didn’t even take her cell phone with her. She didn’t want to see anyone again. She had freed Vineet from this relationship. She moved away from him to make him live his life in his own way. She sacrificed her existence for her beloved husband.
Vineet asked the parents in the house about Karishma, he came to know about the whole story. He started feeling ashamed of himself. He started crying bitterly. He never dreamed that Karishma would defame herself and set her free.
विवेक को सुबह सुबह फोन आया कि उसकी मां बीमार है और उसको अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और आप आकर उन्हें संभाल ले। विवेक को आश्चर्य हुआ कि ऐसे अनजान नंबर से उसके पास कहां से कॉल आ गई ।उसने पूछा , “आप कौन बोल रहे हैं?” तो जवाब आया , “हम तुम्हारी मां के व्हाट्सएप ग्रुप के दोस्त लोग बोल रहे हैं “। विवेक फटाफट गाड़ी लेकर घर से निकला और बताए हुए पते पर अस्पताल पहुंच गया । वहां जा कर देखता है तो वाकई मां की हालत काफी खराब थी । डॉक्टर से बातचीत करने पर पता चला कि मां को हल्का सा हार्ट अटैक हुआ है और उसको तुरंत इलाज देने की वजह से अब काफी आराम है और कोई अनहोनी होने से बच गई थी । वह जब मां से मिलने गया तो मां सिर्फ मुस्कुरा दी । ” अब कैसी हो मां ? “उसने पूछा। “मैं ठीक हूं ” मां ने कहा। उसके जेहन में काफी देर से एक सवाल खड़ा हो रहा था कि इस उम्र में भी मां के कोई दोस्त हो सकते हैं? वह थोड़ी उलझन में था । मां समझ गई। उसने पूछा ,” क्या हुआ? क्यों परेशान हो बेटा ? क्या उलझन है तुम्हें ?” “क्या इस उम्र में भी आपके कोई दोस्त है ?”उसने हिचकीचाते हुए पूछा। ” हां ! है !” मां ने मुस्कुराते हुए कहा । फिर वह आगे बोली, “बेटा , तुम लोग तो हमसे दूर रहते हो। मैं अकेली रहती हूं । तुम्हारे पापा के जाने के बाद तुम मुझसे कितनी बार मिलने आए हो ?कभी मेरी खैर खबर भी ली है ? फिर मुझे भी तो अपना मन लगाने के लिए दोस्त बनाने पड़ेंगे ना ? “ “क्या ? व्हाट्सएप दोस्त भी कोई दोस्त होते हैं क्या ? ऐसे दोस्त कोई काम के नहीं होते ? ऐसे दोस्त बनाना नही चाहिए मां ? क्या मां ,आप भी ऐसे दोस्त बनाने लग गई ! ” उसकी आवाज में थोड़ी खींज थी। मां समझाने लगी, ” नहीं रे बेटा , हम जैसे अकेले रहने वाले लोगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है और व्हाट्सएप ग्रुप में हम लोगों को सुबह और शाम दोनों वक्त अपनी हाजिरी देनी होती है , अगर जिस दिन हम में से किसी ने हाजिरी नहीं दी , तो हमारे आसपास रहने वाला कोई भी हमारा व्हाट्सएप दोस्त उस इंसान के घर जाता है और देखता है कि कोई तकलीफ तो नहीं है । और ऐसे हम अकेले रहने वाले बहुत सारे लोग इस ग्रुप में जुड़े हुए हैं ।आज सुबह मेरी हाजिरी नहीं गई तो हमारे पास में ही रहने वाले दोस्त घर आ गए और मुझे अस्पताल पहुंचा दिया।” मां की बात सुनकर उसका सर शर्म से झुक गया ।उसे अपनी गलती का एहसास हो गया । उसने उसे जन्म देने वाली मां के साथ कितना बड़ा अन्याय किया है, यह समझ में आ गया था। अब वह अपने बीवी की या अपने दोस्तों की , किसी की नहीं सुनने वाला था । अब उसकी अंतरात्मा की आवाज उसने सुन ली थी । उसे एहसास हो गया की उसने अपनी मां के साथ अत्याचार किया , उसको इस उम्र मैं अकेला छोड़ दिया । उसे अपने इस कृत्य पर ग्लानि हुई।आज मां के व्हाट्सएप दोस्तों ने उसे बचा लिया था । सच में, आज पहली बार उसे व्हाट्सएप के दोस्तों पर गर्व हुआ और उसने मां के व्हाट्सएप दोस्तों को दिल से अभिवादन किया । ” मां ! मुझे माफ कर दो ” कहकर वह अपने मां के कदमों में गिर पड़ा।उसके बाद वह खुद अपनी मां के पास अपने परिवार के साथ रहने आ गया। डॉ. मंजू राठी एमबीबीएस एमडी एलएलबी एलएलएम
एक जुलाई “डॉक्टर्स डे “ के नाम से और “सी ए “ डे के नाम से जाना जाता है ।यह दिन सिर्फ़ डॉक्टरी पेशे से जुड़े हुये लोगों को ही याद रहता है । ऐसा क्यों?
सारे डॉक्टर इस दिन को मनाते हैं । पर क्या जनता भी उन्हें कभी याद करती है ? जिस जनता के लिए यह डॉक्टर रूपी समाज अपना सर्वस्व अर्पित करता है उस जनता को इन डॉक्टरों से कोई लेना देना नहीं होता है । उन्हें तो सिर्फ़ उनकी बीमारी में ही इन डॉक्टर्स की याद आती है ।जनता हमेशा किसी का जन्मदिन ,मरण दिन , या किसी पॉलिटिशियन का कोई प्रोग्राम मनाने में इतनी व्यस्त रहती है कि उन्हें ऐसे दिन कभी याद ही नहीं आते है ।ज़िंदगी देने वाले और ज़िंदगी बचाने वाले को उन्हें याद करना कभी गँवारा नहीं होता।
पॉलिटिशियन के छोटे मोटे कार्यक्रमों के बड़े बड़े होर्डिंग्स शहर के गली, मोहल्ले और चौराहे पर लगे हुए नज़र आते हैं ।पर डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स को बधाई देने वाला एक छोटा सा बैनर भी कभी नज़र नहीं आएगा ।वाह ! क्या ज़माना आ गया ? डॉक्टर को कौन याद करता है ? उसे तो सिर्फ़ तक़लीफ़ में याद किया जाता है और उसकी भी वह फ़ीस लेता है । वह एक सर्विस प्रोवाइडर है और आप उसे पैसे देकर एक कन्जयूमर बन चुके हो । वह अब व्यापारी बन गया है । फिर भले ही उसने अपना सर्वस्व यानी अपनी जवानी , अपना परिवार , अपना सुख चैन क्यों न छोड़ दिया हो , हमें उससे कोई लेना देना नहीं है !
स्वयं का सुख चैन त्यागकर , स्वयं की रातों की नींद कुरबान करके , सतर्क क्रियाशील रहने वाले इस इंसान ने आपके लिए हमेशा यमराज से झगड़ा किया है । आपको मौत के मुँह से खींच कर लाने वाले डॉक्टर की बिसात ही क्या है इस समाज में ? सिर्फ़ पैसे देकर ख़रीदा गया एक चिकित्सक । जिसने इतनी लंबी पढ़ाई की ,अपनी जवानी उन किताबों में खपा दी , जिसे जवानी में मौज मस्ती करनी चाहिए उसने अपना सारा वक़्त अस्पताल में बिता दिया।जिसने सेवा भावना का व्रत धारण किया हो , उस डॉक्टर को कौन पूछेगा ? हमें तो इलाज से मतलब है वो हमें मिल जाता है ।वह हमारा मौलिक अधिकार है। पर एक डॉक्टर को ज़िंदगी जीने का मौलिक अधिकार क्यों नहीं है? महीने में बीस दिन परोसी हुई थाली ठंडी हो जाती है या फिर कभी कभी अन्न का एक दाना भी नसीब नहीं होता । भुखा-प्यासा अपने भगवान रुपी मरीज़ों की सेवा में तत्पर रहने वाला प्राणी है यह डॉक्टर , जो हर घड़ी अपने आस पास के मरीज़ों में भगवान का रुप देखता रहता है। उसकी निजी ज़िंदगी इतनी कठोर हो जाती है कि माँ बाप तरस जाते हैं अपने लाडले से बात करने के लिए ,उसे देखने के लिए , पत्नी का जीवन यूँ ही बित जाता है उसके इंतज़ार में ,बच्चे पापा की बाट जोहते हुये नीद की आग़ोश में चले जाते हैं ।और यह डॉक्टर रुपी इंसान जिसे उसके घर वाले बिना दिल का प्राणी कहकर पुकारते हैं उसे अपनों के लिए वक़्त नहीं होता और अपने मरजी के लिए सारी ज़िंदगी होती है। कभी घूमने जाने के लिए तैयार फ़ैमिली , डिनर पर ले जाने के लिए तैयार हुई फ़ैमिली को मरीज़ के लिए मना करते हुये क्या कभी उसे अफ़सोस नहीं होता? उन्हें नाराज़ करके क्या वह ख़ुश होता है ? उस वक़्त उसके और उसके फ़ैमिली के दिल का क्या हाल होता होगा शायद उसका अंदाज़ा भी उस मरीज़ या उसके रिश्तेदारों को नहीं होता होगा । क्या ऐसे वक़्त पर वो पैसे के लिए रुकता है? शायद आपकी सोच में इसका जवाब “हाँ “ हो सकता है पर उस डॉक्टर की सोच में उसे “इंसानियत “ कहते हैं ।परिवार जनों से झगड़ा मोल लेकर ,उनका ग़ुस्सा सहन कर , अपने चेहरे पर हमेशा प्रसन्नता रखकर , मुस्कुराता हुआ वह सतत काम करता रहता है । क्यों ? कभी सोचा है आपने?
एक दिन के लिए यह सोच लो कि दुनिया में कोई डॉक्टर नहीं है । यह दुनिया बिना डॉक्टर के ही बनी है। फिर देखो , शायद ये सोच कर ही आपको चक्कर आने लग जाए , दिमाग़ सन्न पड़ जाए और ऐसे एक दिन की कल्पना भी आप शायद ना कर पाएँ। कोरोना काल में ऐसा एक दिन आप सोचकर तो देखिए आपके पाँवतले की ज़मीन खिसक जाएगी ।आपके लात घुसे खाकर , आपके ग़ुस्से का सामना करते हुए भी डॉक्टर सतत कार्य करता है क्? आप इसे क्या कहेंगे ? इसे आप इंसान कहेंगे या कोई और नाम देंगे । क्या यह इसी धरती का प्राणी या किसी और प्लेनेट से आया हुआ एलियन है।
सतत् 24 घंटे कार्यरत रहने वाले इस इंसान के लिए आपके मन में कभी कोई कृतझता नहीं झलकती । ख़ैर! कोई बात नहीं ।आप लोगों का कोई दोष नहीं है। क्यूंकि आज कल कंज्यूमर का ज़माना है । डॉक्टर की सेवा का कोई मोल नहीं है ।किसी को उससे कोई लेना देना नहीं है ।आप पैसा देते हैं और बदले में डॉक्टर काम करता है , यहीं आपकी सोच है।
आपको गंदगी देखकर घृणा आती है ,बदबू से आपको उल्टी आ जाती है ।पर डॉक्टर एक ऐसी कौम है, एक एैसा प्राणी है , जिसे घृणा , गंदगी , व्देष , अच्छा -बुरा कुछ ज्ञात नहीं ।सतत आप जैसे मरीज़ों के सान्निध्य में रहकर आपकी बीमारियों से ग्रसित होकर भी वह मुस्कुराता हुआ आपके सामने आता है , क्योंकि उसके दिल में तो सिर्फ़ और सिर्फ़ आप ही हो , फिर भले ही आपके दिल में वो ना हो ।उससे उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता । वो आनादिकाल से आपके लिए जिता आया है आैर जिता ही रहेगा ।
ज़माना बदल गया , आपकी सोच बदल गई ।पर क्यों ?डॉक्टर क्यों नहीं बदल पाया !शायद उसे भी ज़माने के साथ बदलना चाहिए था ।पर नहीं ! यह डॉक्टर पता नहीं किस मिट्टी का बना है । ये ना कभी बदलेगा और ना ही कभी थकेगा फिर ऐसे कितने ही कोरोना क्यों न आए ,वह निरंतर काम करता रहेगा भले ही आप उसे याद करें या न करें ।
“ डॉक्टर्स डे “ पर सभी डॉक्टर कम्यूनिटी को मेरी तरफ़ से तहे दिल से शुभकामनाएं !
मन उद्दीग्न होता है जब चौबीसों घंटे TV पर कोरोना की निगेटिव तस्वीरें दिखाई जाती है , ऐसा लगता है जैसे कोरोना हो गया हो , इन ख़बरों को देखकर । अखबार देखकर हाथ कॉंपनें लग जाते , पूरे अख़बारों में शोक संदेश हैं और कोरोना की ख़बरें हैं ।मोबाइल पर , वॉट्सऐप सभी पर कोरोना , कोरोना और कोरोना ।
हम जीना भी भूल गए ।कब तक इंसान इस दहशत के साये में जीता रहेगा ? कब हमारी सोच बदलेगी ? कब हम सुधरेंगे ? कब यह इंसान इंसानियत दिखाते हुए कोरोना को मात देगा? कब?
पूरे विश्व में कोरोना आपातकाल चल रहा है ।पूरी मानव जाति का भविष्य दाँव पर लगा हुआ है ।कोरोना के रूप में एक महाप्रलय आ गया है ।कोरोना महाप्रलय में कितनी इंसानी आत्माऐं डुब चुकी है और जो बच गई वो क्या वाकई इंसानियत निभा रही है ? आपदा को अवसर में बदलने वाले इंसान जब जगह जगह पर दिखाई पड़ते हैं तो ऐसे लगता है ऊपर वाले ने यह महाप्रलय इसलिए तो प्रकट नहीं किया हो ताकि इंसान इंसान को पहचानें और विश्व में इंसानियत नाम की कोई चीज़ बची रहे!
आज इंसान बेबस है ।देश चलाने वाली सरकारें बेबस हो चुकी है । डॉक्टर ,पुलिस ,नर्सिंगकर्मी अपनी क्षमता से ज़्यादा काम कर रहे है ।मानव जाति को बचाने की जीतोड़ कोशिश की जा रही है। लेकिन कुछ इंसान ऐसे भी हैं जो इस आपदा में भी अपना मुनाफा ढूंढ रहे हैं और मौत के सौदागर बन रहे है।शायद उन्होंने अपनी शर्म और इंसानियत दोनों ही बेच दी है।
फ्रंट लाईन वॉरियर्स अपनी जान पर खेलकर इंसान की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं ।डॉक्टर जी तोड़ कोशिश कर रहा है ।पुलिस वाले दिन रात इंसान को घर पर बिठाकर रखने की कोशिश कर रहे हैं ।पर हम इंसान की समझ में कुछ आए तब ना? सालभर हो गया हमें समझाते हुए ।
बिना काम के घर से ना निकले पर हमें समझ कहाँ आता है ? हमारा अपना कर्तव्य हम भूल गए और दोष दे रहे हैं सरकारों को कि वो इस आपदा से निपटने में नाकाम रही ।अरे , ज़रा सोचो , इस आपदा को फ़ैलाया किसने ? हम ही लोगों ने । भीड में मत जाओ , पर हम कहाँ मानते हैं । मास्क लगावाे , पर हमें शर्म आती है ! पार्टियाँ, शादियाँ , रैलियाँ , मेले इन सभी में हमें ही तो जाना है । हम अपने आप को क्यों नहीं रोक पाए ? क्या इंसान की जान इतनी सस्ती है ?
अब इंसान हाय तौबा कर रहा है ।अस्पताल में बेड नहीं ,ऑक्सीजन की कमी है ,वेंटिलेटर नहीं है , दवाइयाें की कमी है । अरे , ये ऑक्सीजन , ये दवाइयां ,ये बेड हमारी क्षमता से ज्यादा चाहिए जिसे हम पूरे करने में असफल रहे क्योंकि मुनाफ़ाख़ोरी करने वालों ने दवाइयां , इंजेक्शन के दाम बढ़ा दिए ।ऑक्सीजन के सिलेंडर छुपाकर रखे गये । हर जगह करप्शन शुरू हो गया ।इंसान इंसानियत भूल गया ।
लाखों रुपये में नक़ली इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं और बेचारा डॉक्टर उसे असली समझ कर लगा रहा है और सोच रहा है की ये असर क्यों नहीं कर रहा है ? ऑक्सीजन के लिए तड़प तड़प तड़प कर मरने वालों के लिए मुनाफ़ाखोरो के दिल में कोई दया भाव नहीं है । वे ऑक्सीजन कंसंटेटर के लिये मुँह माँगी क़ीमत माँग रहे हैं ?
क्या ज़माना आ गया ? जिस देश में इंसानियत की मिसाल दी जाती उस देश के आज ये हाल ? बड़े अफ़सोस की बात है!
सोने पर सुहागा , अपनी सस्ती पब्लिसिटी के लिए कई लोग बिना सोचे समझे उस डॉक्टर को हत्यारा कहता है जो दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना मरीज़ों का इलाज कर रहा है ।और साथ में कितना घटिया इल्जाम की, मरीज़ को मारकर उसके अंगों की तस्करी की जाती है ।
वाह! क्या कहना ! शर्म आती है ऐसे लोगों पर !
कोई बंदा अपने चैनल की TRP बढ़ाने के लिए कोरोना से होने वाली इन मौतों को नरसंहार की संज्ञा देकर उस डॉक्टर को गाली दे रहा है जिसके हाथों से लाखों करोड़ों लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं ।वो इंसान जिस थाली में खाया उसी में छेद कर रहा है ।क्या होता है नरसंहार ? आपके चैनल पर दिखाए जाने वाली एडवर्टाइज़िंग की तरह अपने घरों के बाहर लटकाकर लोगों को दिखाएंगें हमारे घर में मौत हुई है ? आपको यह नहीं दिखता कि घर में कोई ज़िंदा बच कर वापस भी आया है और अपनों के साथ है । क्या बात है !क्या यही हमारी इंसानियत है!
एक ट्रक ड्राइवर बिना कुछ खाए पिए पूरी स्पीड से टैंकर दौड़ाता हुआ चला आ रहा है कि उसे जल्दी पहुँचना है ताकि वो इंसान की जान बचा सके ,उसके पास जो ऑक्सीजन है वह कितनाें की जान है , ये वो समझ रहा है ।और उसकी इंसानियत के आगे उन नेताओं की इंसानियत कहा मर गई , जब बीच रास्ते में उस टैंकर को रुकवाकर सिर्फ़ फ़ोटो खिंचवाने के लिए जब कई घंटे बर्बाद कर दिए और उसकी इस हरकत से कितनाें की साँसे उखड़ गयी । उस नेता के लिए वे मौतें सिर्फ़ एक नम्बर हो पर जिन घर वालों ने अपने को खोया उनका दुख़ शायद शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है। कहाँ गई वो इंसानियत ?
कोई बुजुर्ग शहीद हो गया इंसानियत की ख़ातिर जिसने अपना बेड किसी युवा के नाम कर दिया और स्वयं ने मौत को गले लगा लिया ।सलाम है ऐसी इंसानियत को ।
डॉक्टर ICU में भर्ती मरीज़ के लिए दुआ कर रहा है , किसी तरह ये मरीज़ बच जाए ,जो वेंटिलेटर पर है और ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है ।और बाहर वेंटिलेटर बेड के लिए लाइन में लगा हुआ मरिज और उसके रिश्तेदार दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह उन्हें वेंटिलेटर वाला बेड मिल जाएं। अब आप सोचो , किसकी दुआ कबूल होगी? भगवान भी कन्फ़्यूज़न में हो गए होंगे कि किसकी दुआ क़बूल की जाए ?
स्थिति विकट है ,सभी जानते हैं ।पर जिस तरह डॉक्टरों की और डॉक्टरों की सेवाओं पर सरकारें लगाम लगा रही है, क्या उसी तरह सरकार में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो इन मुनाफाखोरों पर लगाम लगाए ? फ़ार्मा कंपनी पर बढ़ती हुई क़ीमतों के लिये लगाम कसें । दवाइयों की क़ीमत ,वैक्सीन के लिए एक दर हो जिससे की मुनाफ़ाख़ोरी न हो ।जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगे जिससे हम इस आपदा पर क़ाबू पा सके।
स्थिति गंभीर है । संभलना और संभालना हमें ही है ।सभी अपने कर्तव्यों का वहन कीजिए ।हम इंसान है ,इंसानियत को बचाना है । और कोरोना को हराना है।
सरकार को देश की जनता की सेहत की बहुत फिक्र है और इसके लिए सभी देशवासियों को सस्ती सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ मिले इसके लिए
“आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना “और “चिरंजीवी योजना “शुरू कर दी ताकि अमीर -ग़रीब सभी को एक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ सभी अस्पतालों में मिले चाहे फिर वह सरकारी अस्पताल हो या फिर कोई पाँच सितारा अस्पताल या फिर कोई मेडिकल कॉलेज । सब मैं सभी को एक जैसा इलाज और सुविधाएँ ।
वाह! क्या बात है ? क्या सोच है ?
जो भी अस्पताल इन योजनाओं से जुड़ चुके हैं उन्हें अपने मरीज़ का इलाज एक “ फिक्स पैकेज “ में करना ही पड़ेगा ।फिर वो मरीज़ चाहे पुरानी दस बीमारियों से ग्रसित हो या फिर उसका ऑपरेशन या ट्रीटमेंट कोई सीनियर डॉक्टर करे या फिर कोई जूनियर डॉक्टर करे, उसका इलाज बड़े से बड़े अस्पताल में हो या फिर किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में हो या फिर किसी कॉरपोरेट हॉस्पिटल में हो ,या कोई सरकारी अस्पताल में , उसका इलाज चाहे मेट्रो सिटी में हो या फिर किसी दूर दराज़ के गांव में । उसका इलाज इस योजना के फिक्स पैकेज के अंदर होना तय है । डॉक्टर और अस्पताल को अपने इस मरीज़ का इलाज इस फिक्स पैकेज में करना ही पड़ेगा ।फिर उस मरीज़ को अस्पताल से दो दिन में छुट्टी मिले या फिर दस दिन में , उसे कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है । हम होटल में रुकते है तो हर दिन के हिसाब से हमें चार्ज देना पड़ता है पर अस्पताल में हमें यह सुविधा बिलकुल मुफ़्त में मिलती है ।
कितनी अच्छी बात है ना !
देश की जनता को स्वस्थ रखने के लिए और सरकार को ऐसी योजनाओं से सत्ता में टिके रहने के लिए बेचारा डॉक्टर मर रहा है , जिसकी ना तो इस देश की जनता को चिंता है और ना ही इस देश की सरकार को ।
सरकार का आइडिया अच्छा है , लागू भी हो गया है । बेचारा डॉक्टर ऐसी योजना ना ले तो मरे और ले लै तो मरे ।वाह रे मेरे देश की स्वास्थ्य सेवाएँ !
पूरे देश में एक मेडिकल प्रोफ़ेशन ही ऐसा है जिसमें इस प्रोफ़ेशन की फ़ीस स्वयं डॉक्टर तय नहीं करते बल्कि सरकार तय करती है ।अगर सरकार में हिम्मत है तो बाक़ी प्रोफ़ेशन्स जैसे वकालत ,सी ए , आर्किटेक्ट ,शिक्षण संस्थानों की फ़ीस निर्धारित करके दिखाए । ताकि जनता को आयुष्मान बनाने के साथ साथ अच्छी शिक्षा, अच्छा वक़ील अच्छा घर और कमाया हुआ पैसा कैसे इन्वेस्ट किया जाए इन सभी के लिए भी एक फिक्स पैकेज में सुविधाएँ मिल जाएगी इससे देश की जनता और भी ख़ुशहाल और सुखी हो जाएंगी।
ज़रा सोचिए , आयुष्मान भारत के साथ साथ अब सरकार को “ बुद्धिमान भारत “ या “ प्रतिभावान भारत “ जैसी योजनाओं का भी शुभारंभ कर देना चाहिए जिससे हर एक विद्यार्थी को बड़े से बड़े संस्थान में या यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौक़ा मिले वो भी “फिक्स फ़ीस “ देकर । हर संस्थान में एक ही फ़ीस हो चाहे वो फिर किसी गाँव का शिक्षण संस्थान हो या फिर किसी मेट्रो शहर का । सबकी फ़ीस एक जैसी हो और वो भी सरकार द्वारा निर्धारित की हुयी ।
सभी सरकारी और ग़ैर सरकारी शिक्षण संस्थानों की फ़ीस सरकार द्वारा निर्धारित की जाए और सभी विद्यार्थियों को उसी फ़ीस के तहत एडमिशन दिया जाए ।जिससे हर विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके बुद्धिमान बन सके ।प्रतिभावान व्यक्ति को फ़ीस के लिए परेशान न होना पड़े ।
अगर सरकार आयुष्मान योजना ला सकती है तो सरकार बुद्धिमान भारत जैसी योजना पर भी विचार कर सकती है ।
अगर सरकार ठान ले तो वो दिन दूर नहीं जब देश में ऐसी कोई योजना आ जाए और सरकार उसे जल्द से जल्द लागू कर दें जिससे देश के हर विद्यार्थी को इसका लाभ मिले और देश के लिए प्रतिभावान युग का निर्माण हो जाए और देश का नाम आसमान की बुलंदियों तक पहुँच जाएं ।
सरकार को बुद्धिमान भारत जैसी योजनाओं पर ज़रूर विचार करना चाहिए और जो सरकार आयुष्मान भारत जैसी योजना लागू कर सकती है , तो उसके लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ऐसी कोई योजना बनाना मुश्किल नहीं होगा ।
आज दुनिया की रफ़्तार रूक गई है । पूरा संसार करोनामय हो गया है । सभी जगह कोरोना -कोरोना । कोरोना इस एक बीमारी ने पूरी दुनिया को अपने वश में कर लिया है। हमारे देश में भी यही स्थिति है , या यूँ कहिए कुछ ज़्यादा ही भयावह है । सरकार सभी अस्पतालों में मरीज़ों के लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में जुटी हुई है ।आज बेड के लिए सभी और त्राहि त्राहि मची हुई है ।
तथाकथित नेता जो कभी सर उठाकर , सीना तानकर , किसी भी वक़्त , किसी भी अस्पताल में डॉक्टर पर रोब ज़माने पहुँच जाते थे , आज बड़े ही अदब से डॉक्टर से बेड माँग रहे हैं ।ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर मरीज़ को रखने के लिए मिन्नतें कर रहे हैं ।जिस ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर मरीज़ को रखने के लिए डॉक्टर को लुटेरा कहा जाता था , वो ही आज रिक्वेस्ट कर रहे हैं। स्थिति बिलकुल उलट है । डॉक्टर ने कुछ ज़्यादा ही दवाईया मंगवा ली और अपने पास रख ली ऐसा कहने वाले आज दवाईयों के लिए चक्कर काट रहे हैं । कहाँ गया उनका सीना तानकर डॉक्टर से बात करने का अंदाज़ ?
आज भी वही डॉक्टर है , वहीं स्टाफ़ है , वहीं नर्सेस है , जिनको यही जनता हमेशा दोष देती आ रही थी । बिना गलती के भी उनसे मारपीट करती थी , या उनके अस्पताल को चकनाचूर कर देती थी , उनकी मशीनों को बिना सोचे समझे तोड़ देती थी । आज ऐसा क्या हो गया ?
सब कुछ तो वही है ! सिर्फ़ बदली है तो एक बीमारी । फिर इस जनता का रवैया कैसे बदल गया ? आए दिन डॉक्टर के लिए अपशब्द कहने वाले , लुटेरा , डाकू , हत्यारा कहने वाले आज कहाँ है ? क्या वाक़ई उन्हें एक डॉक्टर की अहमियत समझ में आ रही है ? गाड़ी , बंगला , बैंक बैलेंस कुछ भी तो एक ज़िंदगी को नहीं ख़रीद सकती, क्या यह जनता की समझ में आ रहा है ? सिर्फ़ डॉक्टर , स्टाफ़ , अस्पताल और अस्पताल की मशीने ही मनुष्य का जीवन बचा सकती है यह जनता की समझ में आ गया ?
क्या यह महामारी ख़त्म होने के बाद जनता की याददाश्त फिर से चली जाएगी? फिर नए नेता पैदा हो जाएंगे ? फिर से डॉक्टर के साथ वही सलूक होगा ,ये तो अब जनता को सोचना है ।कुछ भी हो जाए , कोई भी बीमारी आ जाए , देश में और कोई भी आपदा आ जाए ,जनता बदल सकती है, नेता बदल सकते हैं , सरकारें बदल सकती है पर डॉक्टर तो वही रहेगा , अभी भी , बाद में भी और सदा सदा के लिए भी।
“जनता की याददाश्त कमज़ोर होती है “,ऐसा सारे नेता कहते हैं । पर अब वक़्त आ गया है , जनता को अपनी याददाश्त तेज़ करनी होगी । जनता को समझना होगा की ज़िंदगी से ऊपर कुछ भी नहीं है । ज़िंदगी बचाने वाला कभी हत्यारा नहीं होता ! आज लाखों ख़र्च करके भी अपने अज़ीज़ के लिए बेड तो दूर की बात , अस्पताल के एक कोने में फ़र्श पर एक गद्दी और पास में ऑक्सिजन सिलिंडर जुटाना जंग जीतने जैसा हो गया हो उन्हें अब इस डॉक्टर की अहमियत समझ में आ जानी चाहिए ।डॉक्टर को भगवान का दर्जा मत दो पर एक इंसान समझ कर उससे व्यवहार करो ,डॉक्टर गदगद हो जाएगा।
जनता अभी भी वक़्त है ,जाग जाओ ! ज़िंदगी की अहमियत बिना डॉक्टर के क्या है यह अब आपकी समझ में आ गया होगा ।अपनी याददाश्त को तेज रखना , इसको विस्मृति के बादलों में दफ़न मत करना । और हाँ , याद रखना, आज कोरोना है , कल कोई और बीमारी होगी ,डॉक्टर वही रहेगा , पर अाप मत बदल जाना ।
डॉक्टर को एक इंसान ही रहने देना , उसे भगवान न बनाना ।और अपनी याददाश्त को ज़रा तेज़ ही रखना ।
चुनावी बादल छँट चुके हैं और किशनगढ़ नगर परिषद में नया बोर्ड बन गया है।नये तरोताज़ा चेयरमैन और उनकी टीम मुस्तैदी से काम करने की शपथ लेकर अपना पदभार संभाल चुकी है । अब जनता पुराना सब कुछ भुलाकर नयी जोशयुक्त नगर परिषद से अपने किशनगढ़ का उद्धार करवाने की चाहत रखती है ।यह कोई बड़ा मुश्किल काम भी नहीं है तब जब इस शहर की माटी से वहाँ के सांसद है , वहाँ के विधायक है, वहाँ के सारे नगर परिषद के सदस्य है, उस शहर का विकास न होना यह तो असंभव है ।पर इसके लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा । अपने माटीइंसान के लिए हमें अपने इन्हीं जन प्रतिनिधियों से अपना उधार करवाना है ।
तो देखते हैं , हमारी समस्याएँ -जिन्हें हमें सुधारना है ।
१.किशनगढ़ की हार्टलाइन मेन रोड की समस्या
२. सीवरेज लाइन का सुचारु रूप से संचालन हो
३.शहर की सफ़ाई व्यवस्था में सुधार हो
४. स्ट्रीट लाइटों का व्यवस्थित रूप से संचालन हो
५ .बिजली समस्या का समाधान हो
६.पानी की समस्या का समाधान
७..ट्रैफ़िक कंट्रोल सुचारु हो
८.. अतिक्रमण से निजात मिले
९.. पार्किंग समस्या का समाधान हो
१०.. शहर को सेहतमंद बनाना
शहर में पार्क और ओपन जिम का निर्माण ।
तो आइए ,इन समस्याओं पर डालते हैं एक पैनी नज़र।
1. किशनगढ़ शहर की हार्ट लाइन मेन रोड की समस्या
मार्बल नगरी के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात इस शहर की एक ही हार्ट लाइन है “मेन रोड “ जिसकी हालत हम किशनगढ़ वासियों से छुपी हुई नहीं है। बेतरतीब ट्रैफ़िक , पार्किंग का अभाव , टूटी हुई सड़कें , झूलते विद्युत पोल और हाई टेंशन लाइनें , मुक्त विचरण करते जानवर ,कहीं भी खड़े होकर सवारियों का इंतज़ार करते ऑटो रिक्शा , आधी से ज़्यादा सड़क पर लगी दुकानें और ठेले। क्या नहीं है इस एक हार्ड लाइन पर!
सतत प्रयास किए जा रहे हैं इस मेन रोड को दुरुस्त करने के लिए पर यह घाव ऐसा है कि ठीक होने की बजाय दिनोंदिन नासूर ही बनता जा रहा है ।अब तो इसका एक स्थायी उपाय करना ही ठीक रहेगा।
स्थायी उपाय तो एक ही नज़र आता है वो है ,
किशनगढ़ शहर के नए बस स्टॉप से लेकर हाउसिंग बोर्ड तक एक “ओवर ब्रिज “ बनाया जाए जिससे यहाँ की जनता को राहत मिल सके और बेवक्त जान गंवाने वाले कुछ और पल जी सके । पूरा प्रशासन , सांसद , विधायक ,सभी अपने शहर के लिए अपनी माटी के लिये अगर एक साथ संकल्प कृत हो जाए तो वो दिन दूर नहीं जब हम इस हार्टलाइन मेन रोड का उद्धार कर सके।
2. सीवरेज लाइन का सुचारु रूप से संचालन हो
बरसों से किशनगढ़ शहर की सड़कों की खुदाई होती हुई सबने देखी। परेशानियाँ उठाकर वे दिन बिताएँ ।कितनों ने एक्सीडेंट में अपनी जान गंवायी और कितनों ने ही अपने हाथ पैर तुडवाएँ। पर जनता ने कभी उफ़ तक नहीं की ।शायद उन्हें उम्मीद थी कि हमारे शहर का उद्धार होगा ।गंदी , सड़ी हुई , कचरे से अटी नालियों से उन्हें निजात मिलेगी ।सारा गंदा पानी शहर की सड़कों पर फैलने के बजाय सीधा सीवरेज लाइन में जाकर ,शहर स्वच्छ होगा ,रोग मुक्त होगा ।हमारी सेहत सुधरेगी । पर क्या वाक़ई ऐसा हुआ ?अब नया बोर्ड बन चुका है ,नगर परिषद मुस्तैद है ,तो जनता चाहती है कि शहर की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो।
3. शहर की सफ़ाई व्यवस्था में सुधार हो।
शहर की सफ़ाई व्यवस्था सुदृढ़ हो ।हर गली में बड़ें डस्टबिन लगे ।हर दुकान के बाहर डस्टबिन हो , हर एक वेंडर के पास , हर एक सब्ज़ी वाले के पास डस्टबिन होना अनिवार्य हो ।रोज़ सुबह – शाम नगर परिषद की गाड़ियां गस्त करें और सारा कचरा उठाकर ले जाए , सारे डस्टबिन रोज़ ख़ाली हो ,घर घर कचरा संग्रहण करके सफ़ाई कर्मचारी इकट्ठा करके शहर की इस समस्या को सुलझायें ।नागरिकों को अपनी ड्यूटी का ज्ञान हो , सरकार को अपने कर्तव्यों का भान हो ।कड़े नियम और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है ।जब सरकार ख़ुद अपना काम मुस्तैदी से करें , शहर की सफ़ाई नियमित समय पर हो । अगर नहीं , तो उन्हें भी जुर्माना देना पड़े ।जनता इसका जवाब माँग सकती है।
4. स्ट्रीट लाइटों का व्यवस्थित रूप से संचालन हो ।
बेतरतीब खड़े पोल , ट्रांसफॉर्मर और झप झप करती स्ट्रीट लाइटें किसी भी तरीक़े से स्मार्ट सिटी या ख़ूबसूरत शहर की पहचान नहीं हो सकती ।नगर परिषद को इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से समन्वय बिठाकर इसका निवारण करना होगा ।और शहर को सुंदर और रोशनी भरा भरा बनाने में सहयोग करना चाहिए।
5. बिजली समस्या का समाधान हो।
बिजली का आना -जाना और “बत्ती गुल -मीटर चालू” वाली जो समस्या है उससे शहरवासियों को निजात दिलाना महत्वपूर्ण है ।पढ़ाई करने वाले बच्चों की आँखों का ख्याल भी तो हमें ही रखना होगा ।बिजली की समस्या और जनता की परेशानी का निवारण अब प्रशासन के हाथ में है ।बिजली चोरी वालों पर सख़्त कार्रवाई करने का काम भी डिपार्टमेंट का ही है ।उन्हें रियायत देकर दूसरों पर अन्याय करना न्याय संगत नहीं है ।
6. पानी की समस्या का समाधान हो।
“जल ही जीवन है ।” इस अमृततुल्य जल का वितरण सुचारु हो ।पाइप लाइन से लीकेज होने वाले इस नीर को बचाया जाएँ ।सामान जल का वितरण हर जगह हो। कहीं पर ज़्यादा समय और कही पर कम समय के लिए जल का वितरण ना हो। नल का पानी वक़्त -बेवक्त समय पर न छोड़ा जाए।वक़्त पर पानी की सप्लाई हो ताकि
आम जन नल आने के इंतज़ार में अपना वक़्त ज़ाया न करें । फिक्स वक़्त होने पर वे अपना क़ीमती समय बचा सकेंगे और अपना काम सुचारु रुप से कर सकेंगे।
7. ट्रैफ़िक कंट्रोल सुचारु हो
इस शहर के ट्रैफ़िक का भगवान ही मालिक है ।हमारे शहरों में अगर किसी ने अपना वाहन चला लिया , मतलब वो इंसान पूरी दुनिया में वाहन चला सकता है , ऐसा आम जनता का मानना है। ट्रैफ़िक कंट्रोल ठीक तरह से हो ।ट्रैफ़िक लाइट का संचालन सुचारु हो । ट्रैफ़िक नियमों का कडाई से पालन हो वरना जुर्माना । फिर कोई बीच का रास्ता ना हो , जुर्माना बचाने का ।जहाँ गलती हो वहाँ सख़्ती ज़रूरी ।पर बेवजह इंसान को परेशान न किया जाए ।जनता में जागरूकता लाना , पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ हो , उस पर किसी दुकानों का अतिक्रमण ना हो ।
ट्रैफ़िक कंट्रोल अगर हम कर पाए तो इस शहर की आधी से ज़्यादा समस्याओं का समाधान हो पाएगा ।
8. अतिक्रमण से निजात मिले।
लोगों की सोच को बदलना और सरकारी संपत्ति सरकार की ही है , उस पर हमारा अधिकार नहीं है ,यह सोच पैदा करना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है । दुकान की जगह से ज़्यादा तो दुकान के बाहर की जगह दुकानदार अपनी दुकानदारी के लिए इस्तेमाल करके , पार्किंग की जगह ,पैदल चलने वालों का रास्ता सभी को खा जाते हैं ।और हम दोष देते हैं प्रशासन को ।हमें स्वयं के गिरेबान में भी झांक कर देखना चाहिए । प्रशासन का एक ही काम -इस अतिक्रमण जो अस्थायी रूप से बनाया जाता है रोज़ सुबह दुकान खोलने पर उस पर सख़्त से सख़्त एक्शन ली जायें और इस समस्या का स्थाई निराकरण हो । प्रशासन को इसे अपनी प्राथमिकता में शामिल करना चाहिए तभी इस शहरकी अतिक्रमण समस्या का निराकरण हो पाएगा।
9. पार्किंग समस्या का समाधान हो ।
जहाँ तहाँ खड़े वाहन ।किसी को किसी से कोई मतलब नहीं ।जहाँ मन करे वहाँ वाहन खड़ा कर दिया और चल दिये अपने काम के लिए ।जनता को पार्किंग प्लेस मुहैया करवाना और जनता उसका पालन करते हुए पार्किंग प्लेस पर ही अपना वाहन खड़ा करें और थोड़ा सा पैदल चलें ।और ध्यान रहे ,पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा होता है ।दुकान के सामने रुककर पूरा ट्रैफ़िक को जाम करना कोई शौर्यवाला काम नहीं है ।
प्रशासन को पार्किंग स्थानों का चयन करके उसका सुचारु संचालन या तो स्वयं करें या प्राइवेट सेक्टर को देकर इस समस्या का निराकरण करना आवश्यक है ।अगर पार्किंग समस्या का समाधान कर पाए तो शायद ट्रैफ़िक समस्या अपने आप नियंत्रित हो जाएगी ।ऑटो स्टैंड का चयन करके ऑटो उसी स्थान पर रोके जाएँ। हर राह चलते इंसान के हाथ देने पर ऑटो रोकना जुर्माने का हक़दार माना जाए ।अनुशासन पैदा करना और उस पर अमल करवाना प्रशासन का पहला क़दम होना चाहिए।
10. शहर को सेहतमंद बनाना
जनता की सेहत का ख़याल रखना और शहर का विकास और शहर में पार्क और ओपन जिम का निर्माण ।
“हेल्थ इज़ वेल्थ “. जनता के लिए वॉकींग ट्रैक , पार्क और ओपन जिम का निर्माण करना ।
अगर जनता तंदुरुस्त हो तो पूरा शहर तंदुरुस्त रहता है ।
पेड़ों का संरक्षण ।अपनी विरासतों का सौंदर्यीकरण ,हर उस छोटी -बड़ी जगह का ख्याल करना और इस शहर के
जन वासियों के लिए कुछ ऐसे स्थान बनायें जहाँ वो कुछ पल सुकून के बिता सकें या कुछ पल सुस्ता सके ।
इस भाग दौड़ वाली ज़िंदगी से कुछ सुकून के पल अपने लिए चुरा सके।
इस 10 सूत्री हमारी माँगो पर नगर परिषद के नए बोर्ड को सोचना चाहिए और तुरंत अमल करने की कार्रवाई करनी चाहिए ।अगर जनता ख़ुश तो आपका नगर परिषद हमेशा वाहवाही लूटता रहेगा ।
मानती हूँ , समस्याएँ अनेक है पर इसका निवारण एक है
“प्रशासन का दृढ़ संकल्प और जनता का अनुशासन “
अगर ये दोनों मिल जाए तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा शहर भी एक सुंदर ,ख़ूबसूरत ,खिलखिलाता हुआ शहर बन जाएगा और हमें यहाँ पर किसी मेहमान को बुलाने में शर्म महसूस नहीं होगी बल्कि गर्व महसूस होगा ।
जिस शहर में ख़ूबसूरत एयरपोर्ट हो , रेलवे स्टेशन हो और सुंदर बस स्टैंड हो उस शहर की यह दशा अगर सुधर जाएं तो इस माटी पर भी स्वर्ग बन जाएगा।
जैसे ही चुनावी बिगुल बजता है ,चुनावी चौसर सजने लगती है ।पूरे प्रदेश में को चुनावी रंग चढ़ जाता है । सभी पार्टियां अपने चुनावी वादों की शृंखला तैयार कर लेती है । मनमोहक , मन लुभावने वाले वादे देख कर और सुनकर मन गदगद हो जाता है । लगता है उन्होने आपके मन की बात जान ली। ऐसे ऐसे सपने दिखाए जाते हैं की जनता उन्हें देखकर सातवें आसमान पर चढ़ जाती है । जनता को लगता है ऐसा नेता न कभी हुआ था और न ही होगा । उसे वोट देकर , उसे जिताकर , उनका उद्धार होना निश्चित है । पर क्या ? जनता कभी आपने सोचा है हक़ीक़त में ऐसा होता है ? इतने सालों से आप पार्टी बदल बदलकर वोट देते आ रहे थे , कभी किसी पार्टी को तो कभी किसी पार्टी का नेता चुन कर अपने ऊपर थोप रहे हो ,पर आपके विकास का क्या ? वो तो ज्यों का त्यों ही रह जाता है । हर साल दो साल में कोई ना कोई चुनाव आ ही जाता है और हम भोली भाली जनता अपना अधिकार निभाने के लिए हर बार लाइन में जाकर अपनी उंगली पर ठप्पा लगाकर शान महसूस करते हैं कि हमने अपना कर्तव्य निभा दिया ।पर वास्तव में आपने अपना कर्तव्य निभाया ?कभी सोचा इस बारे में अापने!
कभी तो इस पर मंथन कीजिए । हर बार आप बड़ी शिद्दत से अपना कर्तव्य निभाते आ रहे हो और हर बार आपको मुँह की खानी पड़ जाती है । कितनी उम्मीदों के साथ आप अपने नेता , अपनी पार्टी को चुनते हो और जब चुनावी रंग फीका पड़ जाता है तब वो वादे ,वो मुलाखातें ,वो सपने सब ख़त्म हो जाते हैं और रह जाते हैं तो वो सिर्फ़ कोरे 5 साल । जिसमें ये भोली भाली जनता अपना सब कुछ लुटा कर चुपचाप बैठ जाती है और जैसे ही फिर से चुनावी बिगुल बजता है , फिर ज़ोर शोर से जुट जाती है उसकी तैयारियों में ।
अरे जनता , ज़रा सोचिए , क्या सारी उम्र यही करना है ?कोई पार्टी ख़राब नहीं है ,कोई नेता ख़राब नहीं है ,ख़राब है तो जनता , उन्हें उस पार्टी से -उस नेता से सवाल जवाब करना नहीं आता । किसी भीड़ में उपद्रव मचाना हो तो दो- चार पत्थर राह चलता इंसान भी फेंक आएगा ।पर अपने अधिकारों के लिए वह कभी क्यों नहीं आगे आता?
सोचो ,जनता सोचो !
जनता आप किसी की ग़ुलाम नहीं है, आप अक्लमंद है ।आपको अपना भविष्य देखना है । अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य देखना है । अभी मौक़ा है कुछ कर दिखाने का । जागीए और देखिए , आप कहाँ खड़े हो ! उसी दलदल में दोबारा फँसने से अच्छा है अपना फ़र्ज़ निभाईयें और अपनी समस्याओं का एक चुनावी परिपत्र तैयार कीजिए और पूछे उस पार्टी से ,उस नेता से, क्या वह उन पर अंमल करेगा ?ऐसे ही विश्वास मत कीजिए , ठोस प्रमाण लिजिए और फिर ही अपना नेता चुनीए। आपको किसी से कोई लेना देना नहीं है , आपको लेना देना है तो सिर्फ़ आपके अपने विकास , अपनी उन्नति से ,वरना फिर अगले चुनाव में दिखा दीजिए अपनी असली ताक़त। भूलिएगा नहीं।
जागो ,जनता जागो ।
अपना नेता स्वयं तैयार करो और स्वयं का विकास करने की कोशिश करो । भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा है अपना अस्तित्व दिखाइए ।वोट आपका अधिकार है तो किसे वोट देना है यह आपका हक़ है और जनता से किए हुए वादे पूरे करना नेता का कर्तव्य है । यह जब तक आपके समझ में नहीं आएगा तब तक आप “भोली भाली जनता “ ,
“कमज़ोर याददाश्त वाली जनता “ इन तमगों से सुशोभित होती रहोगी।
DESERVING CANDIDATE— RESERVED CANDIDATE AND BRAIN DRAIN
रोज न्यूज़ चैनल पर देखते हैं और न्यूज़ पेपर में पढ़ते भी है कि नासा में इतने भारतीय है, अमेरिका में इतने डॉक्टर भारतीय है। दुनिया के कोने कोने में भारतीय प्रतिभा अपना डंका बजा रही है और हम भारतीय उनकी उन्नती देखकर ,उनकी प्रशंसा सुनकर ख़ुश होते हैं । हाँ! हाँ , होना भी चाहिए क्योंकि वह हमारे लोग हैं , वो भारतीय है , हमें उन पर गर्व है ,हमें उन पर नाज़ है। हमें उनपर अभिमान है , पर सोचने वाली बात यह है कि जो कार्य वे दूसरे देश में करके वाहवाही लूट रहे हैं , क्या वह कार्य वे हमारे भारत में नहीं कर सकते थे? सोचो, सभी भारतीय सोचो!
नहीं !बिलकुल नहीं ! वो कार्य वे हमारे भारत देश में शायद नहीं कर सकते थे। सोचो , दिमाग़ पर ज़ोर देकर सोचो ।आख़िर ये प्रतिभाएँ अपना देश छोड़कर , अपनों से दूर कही नयी जगह पर अपना भविष्य बनाने क्यों दौड़ रही है ?हमारा ब्रेन ड्रेन (Brain Drain) क्यों हो रहा है ?सोचो !
भारतीय डॉक्टर ने अमेरिका में फेफडे का ट्रांसप्लांट किया ये सुनकर हम कोरोना काल में भी अभीभूत हो गए ।भारत में अपनी 130 करोड़ की जनता है और होनहार डॉक्टर है ,यहॉं ये आसानी से हो सकता था ,पर नहीं ! क्यों ?
हमारा भारत दुनिया में पहला और आख़िरी देश है जहाँ की शिक्षा प्रणाली , सर्विस प्रणाली ऐसी है जहाँ पर Deserving कैंडिडेट की जगह Reserved कैंडिडेट की प्रणाली चलती है । हम भारतीयों को सिर्फ़ 10 साल के लिए रिज़र्वेशन दिया गया था पर आज सात दशक पूरे होने के बाद भी उस संख्या में कमी आने की बजाय इज़ाफ़ा ही हुआ है । जब भी कोई नई सरकार सत्ता में आती है , अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए किसी जाति को या किसी वर्ग को रिज़र्वेशन का ऐलान कर देती है और जनरल लोग मुँह ताकते हुए ठगे से रह जाते हैं।
उनकी समझ में कुछ आए उसके पहले उनके बच्चे जो कि Deserving कैंडिडेट होते हैं , वे अपने आपको इतना लाचार और असहाय समझते हैं कि उन्हें अपना देश ,अपना परिवार ,अपना शहर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है और यही वो ब्रेन ड्रेन होता है ।जो अपने देश की उन्नति के लिए काम करना चाहता था वो आज दूसरे देश के लिए दिन रात एक कर रहा है।
आज रिज़र्वेशन में भी प्रतिभा है ।वे प्रतिभाशाली छात्र रिज़र्वेशन से अपना हक लेना अपनी तोहिन समझते हैं और अपनी प्रतिभा के आधार पर वे प्रतिभावान अनरिज़र्व सीट यानी जनरल सीट लेकर शान से जीते हैं ।गलती उनकी नहीं है । उनके पास प्रतिभा थी जिसका उन्होंने उपयोग किया और अपना हक़ जताया । पर इसका नुक़सान किसे हुआ ?उसी जनरल कैटिगरी को जिसका हक़ और छीन लिया गया और वह बिचारा मायुस होकर इस प्रणाली को कोसता हुआ चुपचाप अपना बोरिया बिस्तर उठाकर चल पड़ा अपना देश छोड़कर किसी और ज़मीन पर अपना सपना पूरा करने ।यही है ब्रैन ड्रेन। (Brain Drain).
आज हम 130 करोड़ की जनता चाहे तो क्या नहीं कर सकती ! अपने देश को किसी भी ऊँचाई तक ले जा सकती है । पर क्या कभी ऐसा होगा ? नहीं , शायद नहीं !जब तक हमारा ब्रेन बाहर जाता रहेगा तब तक शायद नहीं ।
आज तक का इतिहास उठाकर देख लो ,जिस भी पार्टी को वोट चाहिए वह रिज़र्वेशन को बढ़ावा दे देती है और जिसे रिज़र्वेशन चाहिए वो रेल पटरी उखाड़कर ,गाड़ियां जलाकर ,सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचाकर अपने पक्ष में फ़ैसला कर ही लेते हैं और जनरल पब्लिक ताकती रह जाती है । कभी आपने सपने भी सुना हो कि पूरे देश को रिज़र्वेशन मुक्त करने के लिए किसी ने गाड़ियां जलायी हो,ट्रेन रोकी हो, ट्रेन की पटरी उखाड़ी हो या भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हो। शायद यह सपना कभी देखा ही नहीं जाएगा , हक़ीक़त तो बहुत दूर की बात है।
आज आज़ादी के 70 साल बाद भी हम पिछड़े तबकों का विकास नहीं कर पाए तो लानत है राज करने वाले उन लोगों पर जो ऐसा नहीं कर पाए । आज सरकार अपने ही देश के साथ खिलवाड़ कर रही है । अगर आपको आज भी कोई पिछड़ा लगता है तो वो आपकी कमी है ,आपके राजनीतिक कार्यकाल की कमजोरी है। आप उनका विकास नहीं कर पाएँ।इसमें जनरल पब्लिक की कोई गलती नहीं है , उसके लिए बिचारी वो जनता क्यों भुगत रही है । आप उन्हें मुफ़्त में शिक्षा दें , खाना दें , कपड़ा दें , मकान दें, बिजली , पानी सब दें और कहो उन्हें , अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायें। किसी को एतराज़ नहीं होगा उन्हें दी हुई मुफ़्त सेवाओं पर ।सब चाहते हैं उनका विकास हो , लेकिन अपने देश की उन्नति को ताक पर रखकर नहीं । उनका विकास उन्हें मुख्यधारा में लाना , उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना होगा न कि किसी को रिज़र्वेशन देकर देश की जनता के साथ , उनकी सेहत के साथ ,उनके जानमाल के साथ ,देश की उन्नति के साथ खिलवाड़ करना ।डीज़र्र्विंग कैंडिडेट और रिज़र्व कैंडिडेट का फ़र्क मत कीजिए जिससे अपना ही Brain दूसरे देश की माटी में Drain होता चला जाए और हम देखते रह जाएं।
अन्याय करना पाप है तो अन्याय सहना भी पाप है ।
जागो , जनता जागो !
अभी भी वक़्त है , राजनेता जातिवाद से ऊपर उठकर अपने देश का विकास सोचे , अपने देश के भविष्य के बारे में
सोचे । देशभक्ति की वो मिसाल क़ायम करने के लिए शायद किसी अवतार का इस भारत भूमि पर अवतरित होना अभी बाक़ी है ।